RCB vs LSG IPL 2022: जीत के हैट्रिक के साथ विराट कोहली की RCB ने रचा इतिहास। आईपीएल में पहली बार किया ये कमाल

 

RCB vs LSG IPL 2022जीत के हैट्रिक के साथ विराट कोहली की RCB ने रचा इतिहास। आईपीएल में पहली बार किया ये कमाल

RCB vs LSG IPL 2022



RCB vs LSG IPL 2022: आईपीएल 2022 का 31 वां मुकाबला और इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ( RCB ) से हुआ है। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर  को 18 रन से जीता | इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ( RCB ) के पूर्व कप्तान विराट कोहली और K L राहुल लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) की कमान सँभालते नज़र आये लखनऊ सुपर जायंटस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। सीजन का 31 वां मैच मुंबई के पाटिल स्टेडियम में खेला गया। 

लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) की टीम ने अभी तक इस सीजन में 6 मैच खेले है जिसमे से उसने 4 मैच जीतकर 3 पायदान पर बनी हुई है RCB के साथ यहाँ मैच अगर LSG जीत जाता है तो यह पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर आ जाएगी। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ( RCB ) जो आईपीएल की 4 बार जीत चुकी टीम जो इस सीजन में 6 मैच खेले है  टीम में लगातार बदलाव करने के चलते अभी तक पॉइंट टेबल पर 4 स्थान पर बनी हुई है। RCB इस मैच को जीतकर पोंइट टेबल पर दूसरे स्थान पर आने की कोशिश में है। 

Point Table Status :-

LSG : Match Status : P - 6 W - 4 L - 2 

Position - 3  

RCB : Match Status : P - 6 W - 4 L - 2 

Position - 2

RCB vs LSG IPL 2022बेंगलोरे की शुरुवात टीम के फॉर्म को देखते हुए बहुत ख़राब हुई अनुज रावत और विराट कोहली जो टीम के दो सलामी बल्लेबाज जो बिना खता खोले ही पवेलियन लोट गए। फाफ डु प्लेसिस और मैक्सवेल ने लड़खड़ाती पारी को सम्भला पैर मैक्सवेल भी 23 रन बनाकर आउट हो गए। 

RCB : फाफ डु प्लेसिस जो बेंगलोर के कप्तान जिन्होंने पारी को संभाला शानदार 64 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 96 रन की आनोखी पारी खेली टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर खड़ा किया । 

LSG : चमीरा ने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट अनुज और कोहली को आउट किया , होल्डर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट प्रभुदेसाई और अहमद को आउट किया |

RCB vs LSG IPL 2022वही मैच जीतने को लेकर लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुवात ठीक नहीं रही 64 रन की स्कोर पर टीम के 3 सलामी बल्लेबाज KL राहुल, डिकॉक, मनीष पांडेय जल्द ही आउट हो गए। दीपक हुड्डा & कुणाल पंडया के साझेदारी ने स्कोर को 100 रन के ले गए लेकिन दीपक हुड्डा ने अपना विकेट 13 रन बना कर खो दिया।  

मैन ऑफ़ द मैच 

फाफ डु प्लेसिस जो बेंगलोर के कप्तान जिन्होंने पारी को संभाला शानदार 64 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 96 रन की आनोखी पारी खेली |

गेम चेंजर ऑफ़ द मैच 

RCB : जोश हैलीवूड ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट डिकॉक ,मनीष ,बडोनी , स्टोनिस  को आउट किया

 एसेट्स ऑफ़ द प्लयेर 

फाफ डु प्लेसिस जो बेंगलोर के कप्तान जिन्होंने पारी को संभाला शानदार 64 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 96 रन की आनोखी पारी खेली |


Post a Comment

Previous Post Next Post