MI vs CSK IPL 2022:चेन्नई ने सीजन में दूसरी जीत की तलाश खत्म ,MI को 3 विकेट से दी मात।

MI vs CSK IPL 2022:चेन्नई ने सीजन में दूसरी जीत की तलाश खत्म ,MI को 3 विकेट से दी मात।  

MI vs CSK IPL 2022:चेन्नई ने सीजन में दूसरी जीत की तलाश खत्म ,MI को 3 विकेट से दी मात।

MI vs CSK IPL 2022: आईपीएल 2022 का 33 वां मुकाबला और इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग (CSK) का सामना मुंबई इंडियन ( MI ) से हुआ जहां MI को 3 विकेट से दी मात | इस मुकाबले में दोनों ही टीमों को काफी हार का सामना करना पड़ रहा है CSK जो अपना पिछ्ला मैच काफी मुश्किलों से जीत कर आई है वही मुंबई इंडियन जो पाँच बार आईपीएल जीत चुकी है वो इस बार जीत का मज़ा नहीं ले पाई मुंबई इंडियन अपनी पिछली हार को भूलकर आज अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरी एक दमदार टीम के साथ टीम ने कुछ बदलाव किये है पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पड़े। 

मैच की जानकारी :

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, IPL 2022 Match 33

April 21, 2022 (Thursday)

DY Patil Stadium, Navi Mumbai

Time: 7:30 PM IST

CSK : चेन्नई सुपर किंग (CSK)  ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना चुना टीम में दो बदलाव मोईन अली & जॉर्डन को आराम दिया गया है पिछले कुछ मैचों में अच्छा फॉर्म नहीं होने की वजह से टीम ने कई बदलाव किये। 

Point Table Status :-

LSG : Match Status : P - 6  W - 1  L - 5

MI vs CSK IPL 2022: मुंबई जो अपनी पहली जीत के लिए मैदान में उतरी  टीम की शुरुवात बहुत ख़राब हुई रोहित शर्मा, ईशान किशन,ब्रेविस जो टीम के दो सलामी बल्लेबाज टीम को मजबूती देने का काम करते है आज कुछ खास नहीं कर पाए चेन्नई के मैं बॉलर मुकेश चौधरी ने अपने 3 ओवर में मुंबई के इन तीनो बल्लेबाजो को और ब्रावो में 2 विकेट  बिना खता खोले ही पवेलियन लोटा दिया। 

Point Table Status :-

LSG : Match Status : P - 6  W - 0  L - 6

सूर्य कुमार भी कुछ खास नहीं कर पाए पारी को सँभालने की जिम्मेदारी के चलते सिर्फ 21 गेंदों में 32 रन लकिन तिलक वर्मा ने 43 गेंदों में 51 रन टीम को एक अच्छे स्कोर तक पंहुचा दिया। 

MI vs CSK IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग सीजन में कुछ खास नहीं कर पाई अभी तक अपनी जीत की तलाश में है आज स्कोर का पीछा करने उतरी CSK की टीम शुरुवात ठीक नहीं रही 16 रन के स्कोर पर ही CSK ने अपने 2 विकेट खो चूका था डेनियल संस ने 2 विकेट लिए। 

MI :डेनियल ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए & उनादकट ने 4 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिए।

मैन ऑफ़ द मैच 

MI : तिलक वर्मा ने 43 गेंदों में 51 रन बनाये। 

गेम चेंजर ऑफ़ द मैच 

CSK : मुकेश चौधरी ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए।

एसेट्स ऑफ़ द प्लयेर 

MI : डेनियल संस ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए।




Post a Comment

Previous Post Next Post