IPL 2022: कप्तान रवींद्र जडेजा सीएसके का नेतृत्व पहला मुकाबला क्यों हार गई |

 

IPL 2022: कप्तान रवींद्र जडेजा सीएसके का नेतृत्व पहला मुकाबला क्यों हार गई |

आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला और इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ है. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर केकेआर के कप्तान रवींद्र जडेजा सीएसके की कमान सँभालते नज़र आये कर रहे थे.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15  वें सीजन का  शानदार आगाज कोलकाता-चेन्नई ने किया.आईपीएल का उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ है. श्रेयस अय्यर जहां कोलकाता की कमान सम्हालते नज़र आये,वहीं चेन्नई का नेतृत्व रवींद्र जडेजा करते नज़र आये  इस मैच में क्या हुआ है,आइए जानते हैं इसके बारे में-

 
IPL 2022

आईपीएल 2022 का आज कोलकाता-चेन्नई के बीच था पहला मुकाबला जिसमे KKR ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 26 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला गया। क्रिकेट एक्सपर्ट के अनुसार पिच रिपोर्ट में बताया गया है की रन चेस करना आसान होगा। 
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11 
Ruturaj Gaikwad, Devon Conway, Robin Uthappa, Ambati Rayudu, Ravindra Jadeja(c), Shivam Dube, MS Dhoni(w), Dwayne Bravo, Mitchell Santner, Adam Milne, Tushar Deshpande। 

ऋतुराज गायकवाड़ और डिवॉन कवय चेन्नई सुपर की ओपनिंग कमान संभाली पर गायकवाड़ को 1st ओवर की 4 बॉल और बस 2 रन के स्कोर पर उमेश यादव ने आउट किया। 

2-1 (ऋतुराज गायकवाड़ , 0.3), 28-2 (डिवॉन कवय, 4.1), 49-3 (रोबिन उथप्पा, 7.5), 52-4 (अम्बाती रायुडू, 8.4), 61-5 (शिवम्  
 दुबे, 10.5)

महेंद्र धोनी और रविंद्र जडेजा 56 बॉल पर 76 रन की पाटनर्शिप के बदौलत 131 रन का स्कोर खड़ा किया । 

IPL 2022


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के ब्लॉकबस्टर मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi,  Star Sports Select 1, Star Sports Select 1 HD पर देखा जाएगा. साथ ही स्टार नेटवर्क बांगला, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी इसे टेलीकास्ट करेगा.

कोलकाता किंग्स प्लेइंग 11 

Venkatesh Iyer, Ajinkya Rahane, Shreyas Iyer(c), Nitish Rana, Sam Billings(w), Andre Russell, Sunil Narine, Sheldon Jackson, Umesh Yadav, Shivam Mavi, Varun Chakaravarth। 

43-1 (Venkatesh Iyer, 6.2), 76-2 (Nitish Rana, 9.6), 87-3 (Ajinkya Rahane, 11.4), 123-4 (Sam Billings, 17.3)

राहणे और सैम बिलिंग की पाटनर्शिप और रोबिन की धमाकेदार पारी के बदौलत 133 रन का स्कोर बना कर KKR ने IPL पहला मुकाबला जीत लिया। उमेश यादव ने 3 विकेट लिए और राहणे और सैम मैच Wining पारी खेली। 

कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?

आईपीएल 2022 होने वाले इस मुकाबले को डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल ऐप, वेबसाइट पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा.



Post a Comment

Previous Post Next Post