MI vs LSG IPL 2022 : लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से हराया, राहुल ने 60 गेंदों में ठोका शतक सीजन का पहला।

 

MI vs LSG IPL 2022 : लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से हराया, राहुल ने 60 गेंदों में ठोका शतक सीजन का पहला। 




MI vs LSG IPL 2022: आईपीएल 2022 का 26 वां मुकाबला और इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) का सामना मुंबई इंडियन ( MI ) से हुआ है।जहां मुंबई को 18 रन से दी मात | इस मुकाबले में मुंबई इंडियन ( MI ) के कप्तान रोहित शर्मा और K L राहुल लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) की कमान सँभालते नज़र आये मुंबई इंडियन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया।

लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) की टीम ने अभी तक इस सीजन में 5 मैच खेले है जिसमे से उसने 3 मैच जीतकर 5 पायदान पर बनी हुई है मुंबई के साथ यहाँ मैच अगर LSG जीत जाता है तो यह पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर आ जायेगा। 

वही मुंबई इंडियन जो आईपीएल की 5 बार जीत चुकी टीम जो इस सीजन में 5 मैच खेले है और फॉर्म न होने की वजह से MI लगातार 5 मैच हार कर आ रही है। पॉइंट टेबल पर अभी सबसे नीचे नज़र आ रही है। 

लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) अपना पिछ्ला मैच हार कर आ रही है इस मैच को जितने की लिए अपनी पूरी कोशिश में है LSG के ओपन प्लेयर K L राहुल ने बहुत ही शानदार शुरुवात के साथ 9 चौके और 5 छक्के की सहायता से 103 रन बनाकर LSG की जीत को पक्की कर दिया। 

LSG : डिकॉक & मनीष पांडेय का साथ भी टीम को मिला मनीष पांडेय 6 चौके लगाकर 38 रन जोड़े, डिकॉक 4 चौके लगाकर 24 रन जोड़े लखनऊ सुपर जायंटस की टीम ने अच्छी पारी खेली और स्कोर बोड पर 199 रन सिर्फ 4 विकेट खोकर बना दिया। 

MI vs LSG IPL 2022:: एक अच्छी शुरुवात करने और पहली जीत को पाने की कोशिश में उतरी मुंबई टीम की शुरुवात तो ठीक नहीं रही 16 रन के स्कोर पर मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा को आवेश खान की गेंद पर डिकॉक के हाथो कैच हो गए। डेवल्ड ब्रेविस भी कुछ खास नहीं कर पाए 31 रन बना कर आवेश खान की गेंद पर दीपक हुड्डा के हाथो कैच हो गए। 

मुंबई की टीम 62 रन के स्कोर पर अपनी टीम का मिडिल आर्डर खो चुकी थी। ईशान किसान (13 ), तिलक वर्मा (26 ), पोलार्ड ( 25 ) रन के स्कोर पर पवेलियन लोट गए। मुंबई पल्टन के सलामी बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव 3  चौके सहायता से 27 गेंदों में 37 रन जोड़े मुंबई इंडियन अपने 20 ओवर में 181 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। 

प्लयेर ऑफ़ द मैच

K L राहुल ने बहुत ही शानदार शुरुवात के साथ 9 चौके और 5 छक्के की सहायता से 103 रन बनाकर LSG की जीत को पक्की कर दिया। 

एसेट्स ऑफ़ द प्लयेर 

K L राहुल ने बहुत ही शानदार शुरुवात के साथ 9 चौके और 5 छक्के की सहायता से 103 रन बनाकर LSG की जीत को पक्की कर दिया। 



Post a Comment

Previous Post Next Post