GT vs LSG: IPL 2022 Update गुजरात टाइटंस जीत के साथ शुभारंभ 15 वे सीजन में |लखनऊ सुपर जायंटस को 5 विकेट से दी मात |

 

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंटस राहुल की टीम को कौन सा बॉलर भारी पड़ा, पहला मुकाबला क्यों हार गई लखनऊ सुपर जायंटस |

GT vs LSG IPL 2022

GT vs LSG IPL 2022आईपीएल 2022 का चौथा मुकाबला और इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) से हुआ है। इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पंड्या और K L राहुल लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) की कमान सँभालते नज़र आये |

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15 वें सीजन का आज का मैच गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) के बीच हुआ है. इस मैच में क्या हुआ है,आइए जानते हैं इसके बारे में-

GT vs LSG IPL 2022 : आईपीएल (IPL) 2022 सीजन का चौथा मैच गुजरात टाइटंस (GT) & लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) के बीच खेला गया। आज हार्दिक और K L राहुल का आमना - सामना एक कप्तान के रूप में हुआ। दोनों ही कप्तान आज अपनी मजबूत टीम के साथ जंग में शामिल हुए। आज का मुकाबला मुंबई इंडियन के घरेलु मैदान वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stedium ) में हुआ। जहां गुजरात टाइटंस (GT) ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 28 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला गया। 

GT vs LSG IPL 2022 मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में 28.03.2022 को खेले गए इस मैच में GT के कप्तान हार्दिक पंड्या के टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया |
गुजरात टाइटंस (GT)आईपीएल 15 वें सीजन में दो फ्रैंचाइज़ी ने अपना नाम जोड़ा जिसमे से एक गुजरात टाइटंस (GT) जिसमे इंडिया टीम के प्लयेर और मिडिल आर्डर के आलराउंडर हार्दिक पंड्या इस टीम के कप्तान और अफगानिस्तान के टॉप आलराउंडर रशीद खान इस टीम के उप कप्तान के पद पर नियुक्त किया गया है। 

लखनऊ सुपर जायंटस (LSG): आईपीएल 15 वें सीजन में दो फ्रैंचाइज़ी में से एक लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) जिसमे इंडिया टीम के प्लयेर और ओपनिंग प्लेयर K L राहुल इस टीम के कप्तान नियुक्त किया गया है। इस टीम से जुड़े नए आलराउंडर दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी ने इस टीम को मजबूत बनाये नज़र आये।  

GT vs LSG IPL 2022  लखनऊ सुपरटीम  जायंटस (LSG) को 0 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा जहां ओपनर प्लयेर K L राहुल रूप में मोहमद शम्मी की पहली गेंद पर वेड  होतो कैच हो गए। फिर वापसी की और रुख किया टीम की वापसी के लिए दीपक हूड नाबाद 41 गेंदों में 55 रन जोड़े और आयुष बडोनी नाबाद 41 गेंदों में 54 रन के बदौलत टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाये।

गुजरात टाइटंस (GT) के मैन और फ़ास्ट बॉलर मोहम्मद सम्मी जिन्होंने पहले ही ओवर में ही K L राहुल को विकेट लिया और 4 ओवर में 25 रन दे कर 3 विकेट लिए वरुण आरोन ने 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए। 

GT vs LSG IPL 2022 : वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी GT की शुरुवात इतनी अच्छी नहीं रही फ़ास्ट बॉलर मोहम्मद सम्मी जिन्होंने पहले ही ओवर में ही K L राहुल को विकेट लिया पर हार्दिक पंडिया ने 5 चौके और 1 छक्के की सहायता से  28 गेंदों में 33 रन बनाये डेविड मिलिर और राहुल तेवतिया ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन के बदौलत 19 4 गेंद 161 रन बनाकर अपनी पहली जीत हासिल की। 

प्लयेर ऑफ़ द मैच

गुजरात टाइटंस (GT) के मैन और फ़ास्ट बॉलर मोहम्मद सम्मी प्लयेर ऑफ़ द मैच 4 ओवर में 25 रन दे कर 3 विकेट लेकर GT को जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाई। 

एसेट्स ऑफ़ द प्लयेर 

राहुल तेवतिया ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन के बदौलत 19 4 गेंद 161 रन बनाकर अपनी पहली जीत हाशिल की। 

गेम चेंजर ऑफ़ द मैच 

दीपक हुड्डा नाबाद 41 गेंदों में 55 रन जोड़े और मैथ्यू वेड के विकेट को भी लिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post