IPL 2022: राजस्थान रॉयल ने 15 वें सीजन पहली जीत के साथ किया आगाज | Sunrisers हैदराबाद को 61 रनो से पछाड़ा |

 

IPL 2022:राजस्थान रॉयल ने 15 वें सीजन पहली जीत के साथ किया आगाज | Sunrisers हैदराबाद को 61 रनो से पछाड़ा |

SRH vs RR IPL 2022:  आआईपीएल 2022 का पांचवा मुकाबला और इस मुकाबले में Sunrisers हैदराबाद की सामना राजस्थान Royal से हुआ है। इस मुकाबले में Sunrisers हैदराबाद के कप्तान Kane Williamson और Sanju Samson राजस्थान Royal की कमान सँभालते नज़र आये |

SRH vs RR IPL 2022


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)
 के 15 वें सीजन का आज का मैच Sunrisers
 हैदराबाद की सामना राजस्थान Royal के बीच हुआ है. इस मैच में क्या हुआ है,आइए जानते हैं इसके बारे में-

SRH vs RR IPL 2022 : आईपीएल (IPL) 2022 सीजन का पांचवा मैच Sunrisers हैदराबाद & राजस्थान Royal के बीच खेला गया। आज Kane Williamson और Sanju Samson का आमना - सामना एक कप्तान के रूप पहले भी हो चूका है दोनों ही कप्तान आज अपनी मजबूत टीम के साथ IPL की इस जंग में शामिल हुए। आज का मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में हुआ। जहां Sunrisers हैदराबाद SRH ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में 29 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला गया। 

SRH vs RR IPL 2022  Sunrisers Hyderabad (SRH) को 58 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा जहां ओपनर प्लयेर यश्यष्वीं जयशवाल   रूप में रेमरिओ शेफर्ड की गेंद पर मकरम होतो कैच हो गए। फिर वापसी की और रुख किया टीम की वापसी के लिए संजू सैमसंग नाबाद 27 गेंदों में 55 रन जोड़े और देवदत्त पडिकल नाबाद 29 गेंदों में 41 रन के बदौलत टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 210 रन बनाये।

Sunrisers Hyderabad (SRH) के मैन और फ़ास्ट बॉलर उमर मालिक जिन्होंने 4 ओवर में 39 रन दे कर 2 विकेट नटराजन ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए | 

SRH vs RR IPL 2022 : वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी Sunrisers Hyderabad की शुरुवात इतनी अच्छी नहीं रही फ़ास्ट बॉलर प्रशिद्ध कृष्णा जिन्होंने पहले ही ओवर में ही कैन विलियम्सन को विकेट लिया पर माक्रम ने 5 चौके और 2 छक्के की सहायता से 41 गेंदों में 57 रन बनाये सूंदर ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन के बदौलत 20 ओवर 149 रन ही बना पाई । 


Rajasthan Royal :  प्रशिद्ध कृष्णा प्लयेर ऑफ़ द मैच 4 ओवर में 16 रन दे कर 2 विकेट , ट्रैंड बोल्ड प्लयेर ऑफ़ द मैच 4 ओवर में 23 रन दे कर 2 विकेट लिये युजवेंद्र चहल प्लयेर ऑफ़ द मैच 4 ओवर में 22 रन दे कर 3 विकेट लेकर RR को पहली जीत तय कर ली |

प्लयेर ऑफ़ द मैच

Rajasthan Royal के  बॉलर प्रशिद्ध कृष्णा प्लयेर ऑफ़ द मैच 4 ओवर में 16 रन दे कर 2 विकेट लेकर RR को जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाई। 

एसेट्स ऑफ़ द प्लयेर 

Rajasthan Royal संजू सैमसंग नाबाद 27 गेंदों में 55 रन बनाये एसेट्स ऑफ़ द प्लयेर चुने गए अपनी पहली जीत हाशिल की। 

गेम चेंजर ऑफ़ द मैच 

Rajasthan Royal के मैन और स्पिन बॉलर युजवेंद्र चहल प्लयेर ऑफ़ द मैच 4 ओवर में 22 रन दे कर 3 विकेट लेकर RR को जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाई। 





Post a Comment

Previous Post Next Post