GT vs CSK IPL 2022 : चन्नई सुपर किंग के जबड़े से छीना मैच। आखरी बॉल पर GT जीता।

GT vs  CSK IPL 2022 : चन्नई सुपर किंग के जबड़े से छीना मैच। आखरी बॉल पर GT जीता।  

GT vs  CSK IPL 2022

CSK vs GT IPL 2022: आईपीएल 2022 का 29 वां धमाकेदार मुकाबला और इस मुकाबले में चन्नई सुपर किंग का सामना गुजरात से हुआ है। जहां गुजरात टाइटंस (GT) को 03 विकेट से जीत | इस मुकाबले में चन्नई सुपर किंग के कप्तान जडेजा IPL 2022 में अपनी दूसरी जीत के लिए खेलेंगे। गुजरात टाइटंस (GT) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना। चन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच महाराष्ट्र क्रिकेट  स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है। 

CSK vs SRH IPL 2022: चन्नई सुपर किंग CSK  ने की शुरुवात इतनी अच्छी नहीं रही चन्नई सुपर किंग को पहला झटका रोबिन उथप्पा के रूप में लगा जो 10 गेदो में 03 रन बनाकर शमी की गेंद पर LPW आउट हो गए। ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी के साथ 48 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के के साथ अपनी फॉर्म में वापसी की और धमाकेदार पारी के चलते 73 रन की पारी खेली। रायडू ने भी एक सम्बली हुई पारी खेली 31 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के के सहायता से 46 रन बनाये टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन स्कोर बनाया। 

GT : - ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी के साथ 48 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के के साथ अपनी फॉर्म में वापसी की और धमाकेदार पारी के चलते 73 रन की पारी खेली। जोसफ ने 4 ओवर 34 रन देकर 2 विकेट और शमी एवं दयाल ने 1 - 1 विकेट लिए। 

GT vs CSK IPL 2022 : वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी GT की शुरुआत  इतनी अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल पहली ही बॉल पर मुकेश चौधरी बॉल पर और विजय शंकर भी 0 के स्कोर पर आउट हो गए। टीम लड़खड़ाती नज़र आने लगी मिडिल आर्डर में डेविड मीलर ने 43 बॉल पर 7 चौके और 5 छक्के की सहायता से 79 रन बनाये 

GT : डेविड मीलर और रशीद खान के शानदार पार्टनरशिप में 76 बॉल पर 9 चौके और 8 छक्के की सहायता से 132 रन बनाये। 

CSK : द्वयने ब्रावो ने 4 ओवर में 23  रन देकर 3 विकेट चटकाए महेश ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। 


Post a Comment

Previous Post Next Post