SRH vs PBKS IPL 2022 : हैदराबाद की पंजाब पर चौथी जीत,रोमांचक मैच में हैदराबाद की पंजाब को दी पटखनी

SRH vs PBKS IPL 2022 : हैदराबाद की पंजाब पर चौथी जीत,रोमांचक मैच में हैदराबाद की पंजाब को दी पटखनी





SRH vs PBKS IPL 2022:  आआईपीएल 2022 का 28 मुकाबला और इस मुकाबले में  ऑरेंज vs रेड जर्सी  का  सामना हुआ है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान विलियमसन और शिखर धवन पंजाब किंग्स की कमान सँभालते नज़र आये | मयंक अग्रवाल चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे है। IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग अपनी चौथी जीत के लिए मैदान उतरेगी। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया । चेन्नई  सुपर किंग्स पंजाब किंग और सनराइजर्स हैदराबाद मैच मुंबई के पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

पंजाब किंग्स ( PBKS ) 20 ओवर रन स्ट्रीक रेट 7.55 पर ओवर 

1  - 6  Over 2 विकेट 48 रन
7  - 15  Over 2  विकेट 74 रन
16  - 20  Over 0 विकेट 29 रन

PBKS 2022: पंजाब किंग की शुरुवात इतनी अच्छी नहीं रही PBKS को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा जो 11 गेदो में 08 रन बनाकर भुवनेशर की गेंद पर जनसेन के हाथो कैच आउट हो गए। सचित की पहले ही ओवर की ओवर में बेयरस्टो को LPW कर दिया टीम 48 स्कोर पर अपने 3 विकेट खो चुकी थी PBKS की लड़खड़ाती पारी को लिविंगस्टोन और शाहरुख संभली हुई पारी और टीम को जब जरुरत थी  उसमे 58 गेंदों पर 70 रन की साझेदारी की मदद से PBKS 151 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई। 

PBKS  :लिअम लिविंगस्टोन शानदार 05 चौके और 04 छक्के की मद्दत से 33 बॉल पर 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। भुवनेश्वर के बॉल पर विलियमसन के हाथो कैच हो गए। 

SRH : उमरान मालिक की फ़ास्ट बॉलिंग के आगे पंजाब पस्त सिर्फ 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए और 1 ओवर मिडिल भी फेका गया। भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। 

PBKS vs SRH  IPL 2022 : वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद शुरुवाती पारी ठीक नहीं रही पर 14 रन के स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर विलियमसन का रबाड़ा की गेंद पर धवन के हाथो कैच आउट हो गए।

SRH vs PBKS  :मारक्रम शानदार 04 चौके और 01 छक्के की मद्दत से 27 बॉल पर 41 रन की ताबड़तोड़ पारी  साथ ही पूरण ने भी 01 छक्के की मद्दत से 30 बॉल पर 35 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। 

PBKS  : राहुल चाहर की फ़ास्ट बॉलिंग के चलते सिर्फ 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए |



Post a Comment

Previous Post Next Post