RR vs GT FINAL UPDATE IPL 2022 : इस खिलाडी के वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा पंड्या की गुजरात ने फाइनल जीत कर रचा इतिहास।

RR vs GT FINAL UPDATE IPL 2022 : ग्रैंड फाइनल पर गुजरात की जीत, राजस्थान ने हाट के बाद भी रचा इतिहास ऐसा करने वाले पहले खिलाडी 

आईपीएल 2022 सीजन का आखरी फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बीटिंग करने का फैसला लिया

RR vs GT FINAL UPDATE IPL 2022


RR vs GT FINAL UPDATE IPL 2022 : आईपीएल 2022 सीजन का आखरी फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में  गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या और राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन कप्तान अपना पहला आईपीएल खिताब जितने आज मैदान पर तैयार राजस्थान रॉयल्स की टीम एक लम्बे समय के बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची। 

राजस्थान की बात की जाये तो क्वालिफायर-2 में जोस बटलर की धमाकेदार बल्लेबाजी फाइनल में जीत पक्की की बल्कि बैंगलोर को आईपीएल से फाइनल जीतने का सपना भी तोड़ दिया । बटलर ने सीजन में 4 शतक जड़ें और गुजरात के लिए बटलर एक बहुत बड़ी चुनौती हो सकते है बटलर का प्रदर्शन गुजरात के खिलाफ धमाकेदार रहा है  बटलर ने गुजरात के खिलाफ दो मैचों में 143 रन बनाए हैं।

फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा नजर गुजरात टाइटंस के डेविड मिलर और राजस्थान के जोस बटलर रही. इस सीजन के ये दोनों खिलाड़िओ ने सीजन में किसी ने जीत दिलाकर टीम को यहाँ तक लाया तो एक ने टीम को शानदार फिनिशर के रूप में मैच जीतकर जीत दिलाई |

दोनों टीम के प्लेइंग 11 

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबैड मैकॉय और युजवेंद्र चहल.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, आर साईं किशोर, मोहम्मद शमी और यश दयाल.

RR vs GT FINAL UPDATE IPL 2022 : राजस्थान रॉयल टॉस जीतकर पहले बेटिंग की शुरुवात थोड़ी धीमी नज़र आई जयसवाल 22 रन के स्कोर पर जल्द ही आउट हो गए दूसरे छोर को सम्भाल कर रखा संजू सैमसंग भी सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लोट गए टीम ने 10 ओवर में 65 रन बनाकर बटलर के साथ अपने 3 विकेट खो दिए जोश बटलर 35 गेंदों में 39 रन ही बना पाए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 130 रन ही बना सकीं। 

GT : गुजरात के कप्तान हार्दिक ने कप्तानी पारी में अपने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए राजस्थान के आधी टीम को पवेलियन लोटा दिया 

GT vs RR फाइनल : गुजरात लक्ष्य का पीछा करने उतरी 23 रन के स्कोर पर अपने 2 विकेट गवां दिए गिल ने टीम के लिए सम्भली हुई पारी के साथ एक छौर को संभाले रखा गिल 43 गेंदों में 3 चौके एक छक्के की मदद से 45 रन बनाये हार्दिक पांडया और डेविड मिलर के साझेदारी टीम को सम्भाला 49 गेंदों में 66 रनो की आतिशी पारी ने गुजरात की जीत को पक्का कर दिया था गुजरात ने 18 ओवर में 133 बनाकर सीजन में पहली बार में सीजन 2022 को जीत कर एक इतिहास रच दिया। 

राजस्थान के भले ही सीजन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा पर हाट के साथ ही राजस्थान की टीम के प्लेयर्स ने कई गेंदबाज़ो के रिकाडो की धज्जिया बिखेर दी सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ चहल ने 27 विकेट ले कर पर्पल कैप अपने नाम की वही सजन के सभी ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी इसी टीम से है नाम जोस बटलर का सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाडी बने फेयर प्ले का अवॉयड भी राजस्थान रॉयल के नाम जाता है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post