GT vs PBKS IPL 2022: धवन की धमाकेदार पारी से जीता पंजाब, गुजरात की इस सीजन में दूसरी हार।

 

GT vs PBKS IPL 2022: धवन की धमाकेदार पारी से जीता पंजाब, गुजरात की इस सीजन में दूसरी हार।

GT vs PBKS IPL 2022


GT vs PBKS IPL 2022 आईपीएल (IPL) 2022 सीजन का 43 मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पंजाब किंग्स (PBKS) से हुआ है। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ( RCB ) 26 रन से जीता | इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग को चुना गुजरात शानदार मैच खेलते हुए इस मैच को जीत कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने को देखेगी इस टीम ने अभी तक नौ मैच में से आठ मैच जीतकर पॉइंट टेबल पर पहले स्थान पक्का कर लिया  वही PBKS टीम अपनी जीत को तलाश रही है लगातार हार को देख रही पंजाब किंग्स ( PBKS ) हार के सिलसिले को तोड़ने उतरेगी।

मैच की जानकारी :

Panjab Kings  vs Gujrat Titans , IPL 2022 Match 48

May 03, 2022 (Tuesday)

DY Patil Sports Academy, Mumbai

Time: 7:30 PM IST

GT vs PBKS IPL 2022 गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की शुरुवात अच्छी नहीं रही टीम ने 17 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट शुबमान गिल के रूप में खो दिया अगर अपना पहला आईपीएल खेल रहे साई सुदर्शन की 50 गेंदों में 5 चौके 1 छक्के की मदद से 65 रन की शानदार पारी खेली सुदर्शन ने इस आईपीएल 2022 की पहली फिफ्टी लगाई पर दूसरी छोर पर सभी बल्लेबाज कुछ बड़ा नहीं कर पाए हार्दिक,राहुल,मिलर जैसे बल्लेबाज सिर्फ 50 गेंदों के अंदर ही आउट हो गए।

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) 11: ऋद्धिमान साहा (21), शुभमन गिल (9), साई सुदर्शन (65), हार्दिक पंड्या (1), डेविड मिलर (11), राहुल तेवतिया (11), राशिद खान(0), अल्जारी जोसेफ (2),लॉकी फर्ग्युसन (5),

PBKS  : पंजाब के फ़ास्ट बॉलर रबाडा ने अपने 4 ओवर में 33 रन में 4 विकेट ऋद्धिमान साहा,राहुल तेवतिया,राशिद खान,लॉकी फर्ग्युसन |

PBKS vs GT IPL 2022: शिखर धवन ने शानदार 38 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। आईपीएल करियर का 47 वां अर्धशतक अहम समय पर आया है। राजपक्षे ने 28 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए। उनको लॉकी फर्ग्यूसन ने LPW आउट किया, लियाम लिविंगस्टोन की तूफानी पारी 10 गेंदों में 2 चौके 3 छक्के नाबाद 30 रन बनाये।

पंजाब किंग्स ( Panjab Kings )11: शिखर धवन (62), जॉनी बेयरस्टॉ (0), भानुका राजपक्षे (40), लियाम लिविंगस्टोन (30),

गेम चेंजर ऑफ़ द मैच 

शिखर धवन ने शानदार 38 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। 

एसेट्स ऑफ़ द प्लयेर 

 पंजाब के फ़ास्ट बॉलर रबाडा ने अपने 4 ओवर में 33 रन में 4 विकेट ऋद्धिमान साहा,राहुल तेवतिया,राशिद खान,लॉकी फर्ग्युसन |

Post a Comment

Previous Post Next Post