GT vs CSK IPL 2022 'खराब गेंदबाज़ी ' को महेंद्र सिंह धोनी ने बताया आईपीएल में मिली हार की वजह

 

'खराब गेंदबाज़ी ' को महेंद्र सिंह धोनी ने बताया आईपीएल में मिली हार की वजह

आईपीएल 2022 चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी गुजरात टाइटंस की टीम आमने- सामने. चेन्‍नई की नजर सम्‍मान बचाने पर थी, जो प्‍लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.



GT vs CSK IPL 2022 आईपीएल-2022 का 62 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला गया टॉस को जीत कर चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी को चुना GT को 7 विकटो से मिली जीत चैन्नई ने अभी तक 12 मुकाबले खेले जिसमे से 8 में हार का सामना करना पड़ा वही पॉइंट टेबल पर 9 नंबर पर वही गुजरात ने 12 में से 9 मुकाबले जीत कर अपने टीम को टॉप 4 में स्थान बना कर पॉइंट टेबल पर पहला स्थान पर है। 

गुजरात टाइटंस  ( GT ) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया साथ ही धोनी ने टीम में चार बदलाव भी किए।  रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो और महीस तीक्ष्णा की जगह एन जगदीशन, प्रशांत सोलंकी, मथीसा पाथिराना और मिचेल सैंटनर को टीम में शामिल किया गया है। 

CSK : CSK vs GT IPL 2022 : CSK ने टॉस को जीत कर पहले बल्लेबाजी को चुना  और पहले बल्लेबाजी करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे टीम को अच्छी शुरुवात देने की कोशिश पर 8 रन के स्कोर पर कॉनवे का विकेट गवां दिया दुसते विकेट के लिए 58 रन जोड़े फिर मोईन अली साई किशोर की गेंद पर रशीद के हाथो कैच आउट हो गए।  

ऋतुराज गायकवाड़ ने शुरवात से ही एक सम्भली हुई पारी खेलते हुए सीजन की 10 वी फिफ्टी को पूरा करते हुए  49 गेंदों में 4 चौके 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाये रशीद की गेंद पर वेड के हाथो कैच आउट हो गए जबकि एन जगदीसन ने शानदार 33 गेंदों में 3 चौके 1 छक्के की मदद से 39 रन बनाये टीम ने 120 गेंदों में अपने 5 विकेट खोकर 133 रन का स्कोर खड़ा किया। 

GT : शमी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए रहीद, जोसफ, साई किशोर को 1 - 1 विकेट मिला

GT vs CSK IPL 2022 : आईपीएल 2022 सीजन में नंबर 1 पर बने रहने के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम की शुरुवात ठीक रही लेकिन सलामी बल्लेबाजी करते शुभमण गिल 18 रन बनाकर आउट हो गए टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या , वेड कुछ खास नहीं कर पाए। 

रिद्धिमान साहा ने शुरवात से ही एक सम्भली हुई पारी खेलते हुए सीजन की तीसरी फिफ्टी को पूरा करते हुए 57  गेंदों में 8 चौके 1 छक्के की मदद से 67 रन बनाये |

मैन ऑफ़ द मैच 

शमी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए

गेम चेंजर ऑफ़ द मैच / एसेट्स ऑफ़ द प्लयेर 

रिद्धिमान साहा ने शुरवात से ही एक सम्भली हुई पारी खेलते हुए सीजन की तीसरी फिफ्टी को पूरा करते हुए 57  गेंदों में 8 चौके 1 छक्के की मदद से 67 रन बनाये |

 



Post a Comment

Previous Post Next Post