IPL 2022: Update चहल ने स्वीन से मिली जीत। स्‍टोइनिस आतिशी बल्‍लेबाजी के बावजूद नहीं दिला पाए लखनऊ को जीत, 3 रन से जीता राजस्‍थान

 

IPL 2022: Update चहल ने स्वीन से मिली जीत। स्‍टोइनिस आतिशी बल्‍लेबाजी के बावजूद नहीं दिला पाए लखनऊ को जीत, 3 रन से जीता राजस्‍थान

RR vs LSG IPL 2022


RR vs LSG IPL 2022: आईपीएल 2022 का 20 वां मुकाबला और इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) का सामना राजस्थान रॉयल ( RR ) से हुआ है।जहां राजस्थान रॉयल ने 3 रन से मैच को जीता| इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल ( RR ) के कप्तान संजू सैमसंग और K L राहुल लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) की कमान सँभालते नज़र आये  लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। 

R R : राजस्थान रॉयल को पहले बल्लेबाज़ी का मौका दिया गया टीम के ओपनिंग प्लेयर जोस बटलर और संजू सैमसंग बहुत ही जल्दी पवेलियन लौट गए। देवदत्त पडिकल और हटम्येर ने टीम को संभाला मिडिल आर्डर में बेटिंग करने आये हटम्येर की शानदार नाबाद 1 चौके 6 छक्के सिर्फ 36 गेंदों  में 59 रन बनाये साथ ही अश्विन ने 2 छक्के 23 गेंदों का सामना किया और टीम को 165 के सम्मान जनक स्कोर पर ले गए। 

लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) की शानदार बॉलिंग देखने को मिली 60 रन के स्कोर पर ही दो सलामी बल्लेबाज़ों को आउट करने में कामियाब हो गए। जैसन होल्डर 4 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट और गौतम ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए।      

LSG vs RR IPL 2022 : वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंटस शुरुवाती पारी ठीक नहीं रही पर 01 रन के स्कोर लखनऊ सुपर जायंटस के ओपनर KL राहुल का बोल्ट की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। गौतम भी कुछ खास नहीं कर पाए अगली ही गेंद पर LPW आउट हो गए LSG ने सिर्फ 74 रन के स्कोर पर हो अपने 5 सलामी बल्लेबाज़ों को आउट कर राजस्थान रॉयल ने अपनी जीत को पक्की कर लिया था।

LSG : लखनऊ सुपर जायंटस के सलामी प्लयेर डी कॉक ने ओपनिंग पारी को संभाले रखा और शानदार 2 चौके 1 छक्के सिर्फ 32 गेंदों  में 39 रन बनाये दीपक हुड्डा ने भी टीम को 3 चौके और 24 गेंदों  में 25 रन बनाकर पारी को सँभालने की कोशिश की पर राजस्थान की बॉलिंग एक अलग ही फॉर्म में चल रही युजवेंद्र चहल की चकमा देने वाली स्वीन बॉलिंग ने LSG को पछाड़ कर रख दिया।

राजस्थान रॉयल के स्वीन मास्टर युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। ट्रैंड बोल्ड की भी फ़ास्ट स्वीन ने प्लयेर को चक्मा दिया 4 ओवर में 30 देकर 2 विकेट चटकाए। 


प्लयेर ऑफ़ द मैच  / एसेट्स ऑफ़ द प्लयेर / 

राजस्थान रॉयल के स्वीन मास्टर युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। | R R को जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाई। 

मैं ऑफ़ द मैच 
ट्रैंड बोल्ड की भी फ़ास्ट स्वीन ने प्लयेर को चक्मा दिया 4 ओवर में 30 देकर 2 विकेट चटकाए। 


गेम चेंजर ऑफ़ द मैच 
राजस्थान रॉयल हटम्येर की शानदार नाबाद 1 चौके 6 छक्के सिर्फ 36 गेंदों  में 59 रन बनाये और टीम को 165 के सम्मान जनक स्कोर पर ले गए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post