GT vs SRH 2022 : उमरान की रफ़्तार ने रोका गुजरात की जीत का रथ,अपनी दूसरी हार से निराश पंड्या


GT vs SRH 2022 : उमरान की रफ़्तार ने रोका गुजरात की जीत का रथ,अपनी दूसरी हार से निराश पंड्या 

IPL 2022, GT vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग के 40 वें मैच में आज शाम गुजरात टाइटंस (GT) की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगी. दोनों टीमें अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी.

GT vs SRH 2022

आईपीएल (IPL) 2022 सीजन का 25 मैच किंग गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)  vs सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जहां कोलकत्ता नाईट राइडर्स को 7 विकेट से दी मात | आज मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ। इस सीजन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम पहले बार सनराइजर्स हैदराबाद से सामना हूआ  जहां गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया।.

आज का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ। पिच तो बेटिंग को मद्दद करती दिखाई दी इस पिच पर अब तक 16 मैच जहां पहले बेटिंग करने वाले और बाद में बीटिंग करने वाले में बराबर की जीत हासिल हुई है इस पिच पर स्कोर 170 से 180 रन तक बनते नज़र आते है 

SRH vs GT: को पहले बेटिंग करने का आमंत्रित किया लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुवात अच्छी रही हैदराबाद को 26 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा जहां ओपनर प्लयेर केन विलियमसन रूप में शामी की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। पावर प्ले अभी खत्म ही नहीं हुआ था की 44 रन के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद 2 विकेट पवेलियन लोट गए। 

SRH : सनराइजर्स की टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषक शर्मा की पारी ने टीम को एक मजबूत स्थति में खड़ा किया शर्मा ने शानदार 42 गेंदों 65 रन 6 चौके 3 छक्के की मदद से और मारक्रम ने 2 चौके 3 छक्के की मदद से 56 रन बनाये  सामना किया टीम ने 120 गेंदों में 195 रन बनाये |

GT: गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहम्मद शामी ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। यश & जोसफ ने टीम के लिए 1 - 1  विकेट लिए। 

सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर रन स्ट्रीक रेट 09.75 पर ओवर 

1  - 6  Over 1 विकेट 44 रन 
7  - 15  Over 0  विकेट 96 रन 
16  - 20  Over 4 विकेट 55 रन

GT vs LSG IPL 2022 : वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुवात धमाकेदार रही फ़ास्ट बॉलर उमरान मल्लिक जिन्होंने पहले ही ओवर में ही गिल को विकेट लिया 

SRH :उमरान ने शानदार 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट लिए 

प्लयेर ऑफ़ द मैच

शर्मा ने शानदार 42 गेंदों 65 रन 6 चौके 3 छक्के 

एसेट्स ऑफ़ द प्लयेर /गेम चेंजर ऑफ़ द मैच 

SRH :उमरान ने शानदार 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट लिए 


Post a Comment

Previous Post Next Post