GT vs RCB IPL 2022 : कोहली की फिफ्टी भी RCB नहीं जीता पाया, गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में नंबर 1 पर ।

GT vs RCB IPL 2022 : कोहली की फिफ्टी भी RCB नहीं जीता पाया, गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में नंबर 1 पर ।  

GT vs RCB IPL 2022



GT vs RCB IPL 2022 आईपीएल (IPL) 2022 सीजन का 43 मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ( RCB ) से हुआ है। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ( RCB ) 26 रन से जीता | इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग को चुना गुजरात शानदार मैच खेलते हुए इस मैच को जीत कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने को देखेगी इस टीम ने अभी तक आठ मैच में से सात मैच जीतकर पॉइंट टेबल पर पहले स्थान बना लिया वही RCB टीम अपनी जीत को तलाश रही है लगातार हार को देख रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर हार के सिलसिले को तोड़ने उतरेगी। 

मैच की जानकारी :

Royal Challenger Bangalore  vs Gujrat Titans , IPL 2022 Match 43

April 30, 2022 (Saturday)

Brabourne Stadium , Mumbai

Time: 7:30 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ( RCB ) : आईपीएल 2022 सीजन का पहला मैच खेल रहे प्रदीप सांगवान ने शानदार गेंदबाज़ी के से कप्तान फाफ डुप्लेसिस को 0 के स्कोर पर सहा के हाथों कैच हो गए। टीम को विराट और पाटीदार क्रिच पर अच्छी बल्लेबाजी हुए 85 गेंदों में 116 रन की पाटनर्शिप के चलते टीम को मजबूत स्थति में पंहुचा दिया। 

 विराट कोहली की सीजन में पहली फिफ्टी शानदार 6 चौके 1 छक्के की मद्दद से 58 रन की पारी खेली , ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी के चलते शानदार 18 गेंदों में 33 रन बनाये इन्होने 3 चौके 2 छक्के लगाए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की पूरी टीम ने 120 गेंदों में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाये GT के सभी गेंदबाज़ो में अच्छी गेंदबाज़ी के सभी को 1-1 विकेट लिए। 

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) : GT के कप्तान हार्दिक पंड्या अपना 100 वा आईपीएल मैच है अभी तक पंड्या ने 99 मैच 150.8 के स्ट्राइक रेट से 1781 रन बनाये टॉप स्कोर 91 रन का रहा है विकेट में हार्दिक ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए। 

GT vs RCB IPL 2022 : आईपीएल 2022 सीजन में नंबर 1 पर बने रहने के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम की शुरुवात ठीक रही लेकिन सलामी बल्लेबाजी करते शुभमण गिल 31 रन बनाकर आउट हो गए टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या जो 100 आईपीएल मैच खेलने उतरे कुछ खांस नहीं कर पाए 3 रन बनाकर पवेलियन लोट गए। 

RCB : शबाज़ अहमद ने अपने 3 ओवर में 26 देकर 2 विकेट जिसमे GT के कप्तान हार्दिक को भी आउट किया। वनिंदू हरसंगा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। 


Post a Comment

Previous Post Next Post