GT vs KKR IPL 2022:कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर प्लेऑफ का दावा मजबूत किया हार्दिक की गुजरात टाइटंस

GT vs KKR IPL 2022:कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर प्लेऑफ का दावा मजबूत किया हार्दिक की गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस टॉस जीत कर बेटिंग फैसला हार्दिक पंड्या  पहली बॉल से ही आक्रमक पारी में नज़र आये पंड्या 49 बॉल में शानदार 4 चौके और 2 छक्के 136 S/R से जोश में 67 रनो की शानदार पारी को अंजाम दिया।

GT vs KKR IPL 2022GT vs KKR IPL 2022


GT vs KKR IPL 2022आईपीएल (IPL) 2022 सीजन का 35 मैच किंग खान vs गुजरात के बीच खेला गया। गुजरात टाइटंस टॉस जीत कर बेटिंग फैसला शुरुवात ठीक नहीं थी पहला विकेट तो गिल का चला गया लकिन कप्तानी पारी हार्दिक पंड्या  पहली बॉल से ही आक्रमक पारी में नज़र आये पंड्या 49 बॉल में शानदार 4 चौके और 2 छक्के 136 S/R से जोश में 67 रनो की शानदार पारी को अंजाम दिया। कोलकत्ता नाईट राइडर्स रसल्ल ने जबरजस्त गेंदबाज़ी की अपने स्पेल का 1 ओवर करते हुए 5 रन देकर 4 विकेट लिए।   

मैच की जानकारी :

Kollata vs Gujrat Titans , IPL 2022 Match 35

April 23, 2022 (Thursday)

DY Patil Sport , Mumbai

Time: 7:30 PM IST

KKR : गुजरात ने अपने टीम में कोई बदलाव नहीं किया पिछले मैच हार्दिक पंड्या जो चोटिल थे वो इस मैच में खेल रहे है विजय की जगह गुजरात ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग का फैसला लिया वही KKR ने अपनी टीम में टीम सौथी,रिंकू सिंह, सैम बिलिंग को मौका दिया।  

GT vs KKR IPL 2022 : गुजरात की टीम का शुरुवात में ही शुबमान गिल 7 रन के स्कोर पर ही टीम सौथी के गेंद पर बिलिंग के हाथो कैच आउट हो गए फिर हार्दिक पंड्या ने शानदार पारी 49 गेंदों में सामना करते हुए 4 चौके 2 छक्के के मदद से 67 रन बनाये साथ देते हुए मिलर ने भी 20 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन पारी को एक और से सम्भाल कर रखा।

KKR : आज चला रसल्ल का जादू एक ही ओवर में टीम को किया चलता रसल्ल ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट लिए टीम सौथी ने भी अपने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए घातक गेंदबाज़ी के चलते GT अपने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन का स्कोर ही बना पाई। 

1  - 6  over  = 47 रन  1 विकेट 

7  - 15  over  = 80 रन  1 विकेट 

16  - 20  over  = 29 रन  7 विकेट 

KKR vs GL IPL 2022 : कोलकत्ता नाईट राइडर्स अपनी 3 लगातार हार के बाद अपनी जीत को पाने के लिए उतरी पर शुरवात तो निराशा जनक रही 5 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट खोया टीम को स्कोर में कुछ बड़ा नहीं हुआ पावर प्ले होते ही टीम 34 रन के स्कोर पर ही अपने 4 विकेट खो चुके टीम बॉलिंग में 4 विकेट लेन के बाद अपनी बेटिंग से भी 25 गेंदों में 6 छक्के जड़े और टीम को जीतने की कोशिश को देखते हुए 48 रन बनाये टीम अपने 8 विकेट खोकर 148 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई। 


GT : गुजरात टाइटंस की टीम की सदी हुई गेंदबाज़ी के चलते कोलकत्ता नाईट राइडर्स की टीम लगातार विकेट गिरते चले गए मोहम्मद शामी ,यश दयाल , रशीद खान ने 2 - 2 विकेट लिए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post