CSK vs PBKS IPL 2022 :धोनी पहली बॉल पर सिक्स जड़ने के बाद भी नहीं जीत पाई CSK , आखरी गेंद तक रहा रोमांच

 
CSK vs PBKS IPL 2022 :धोनी पहली बॉल पर सिक्स जड़ने के बाद भी नहीं जीत पाई CSK , आखरी गेंद तक रहा रोमांच

चेन्नई सुपर किंग ( CSK ) बेटिंग में अम्बाती रायडू की आक्रमक पारी खेलने के बाद भी नहीं जीता पाए CSK को  रायडू ने 39 बॉल में शानदार 07 चौके और 06 छक्के 200 S/R से जोश में 78 रनो की शानदार पारी को अंजाम दिया।

CSK vs PBKS IPL 2022

CSK vs PBKS IPL 2022आईपीएल (IPL) 2022 सीजन का  मैच चेन्नई सुपर किंग & पंजाब किंग के बीच खेला गया। जहां कोलकत्ता नाईट राइडर्स को 3 विकेट से दी मात | आज मुकाबला पाटिल स्पोर्ट स्टेडियम मुंबई में हुआ। जहां चन्नई ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया जडेजा सीजन की तीसरी जीत को पाने की तैयारी और पंजाब अपनी लगातार हार की बाद जीत की तलाश ने पंजाब अपनी टीम में 3 बदलाव किये। 

Chennai Super kings vs Punjab kings , IPL 2022 Match 38

April 25, 2022 (Monday)

Wankhede Stadium , Mumbai

Time: 7:30 PM IST

Head to Head 

CSK और PBKS  के बीच खेले गए मैचों को देखे तो CSK 15 और PBSK 11 ही मैच जीत पाई है लेकीन इस सीजन पंजाब एक शानदार टीम के साथ पॉइंट टेबल पर चौथै नंबर पर अपना स्थान बनाने में कामयाब हो गई है जिस मैदान पर यह मैच खेला जा रहा है रन चेस करना आसाम माना जाता है  

CSK vs PBKS IPL 2022 :पंजाब की टीम के कप्तान मयंक अपना विकेट जल्द ही खो दिया शिखर ने एक शानदार पारी के साथ टीम को संभाला 59 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की सहायता से 88 रन , राजपक्षे ने भी टीम को 32 गेंदों में 42 रन की समझदारी वाली पारी खेली। ब्रॉवो ने CSK के तरफ से 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट लिए, पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 187 रन का स्कोर खड़ा किया |


CSK vs PBKS IPL 2022 : वही लक्ष्य का पीछे करने उतरी CSK अपना पहला विकेट उथप्पा के रूप में खो दिया टीम अपना 6 ओवर में 30 रन के स्कोर पर 2 विकेट खो चुकी थी सेंटनेर,शिबम दुबे कुछ खास  नहीं कर पाए अम्बाती रायडू ने टीम को संभाला स्कोर का पीछा किया 39 गेंदों में 7 चौके 6 छक्के की मदद से 78 रनो मदद से टीम को 153 रन के स्कोर तक ही लेजा पाए टीम के उपकप्तान धोनी ने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी कुछ धमाकेदार करने की कोशिश की अपनी पहली ही गेंद पर 6 जड़ने के बाद धोनी सिर्फ 12 रन पर ही आउट हो गए। 

CSK की पूरी टीम सिर्फ 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी PBKS ने मैच 11 रन से जीत लिया। 

मैन ऑफ़ द मैच 

अम्बाती रायडू की आक्रमक पारी खेलने के बाद भी नहीं जीता पाए CSK को  रायडू ने 39 बॉल में शानदार 07 चौके और 06 छक्के 200 S/R से जोश में 78 रनो की शानदार पारी को अंजाम दिया।

गेम चेंजर ऑफ़ द मैच /  एसेट्स ऑफ़ द प्लयेर 

शिखर धवन ने टीम के लिए 59 गेंदों में 9 चौके 2 छक्के की सहायता से 88 रन बनाये टीम को मजबूत स्तिथि में पहुंचाया टीम ने अपनी चौथी जीत पक्की की 



Post a Comment

Previous Post Next Post